Sachin Tendulkar भी हुए DeepFake का शिकार, सोशल मीडिया पर फूटा मास्टर-ब्लास्टर का गुस्सा

Ankit Singh
Published On:
Sachin Tendulkar

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर Sachin Tendulkar को हमेशा से ही मैदान पर या मैदान के बाहर शांत रहते देखा गया है। आमतौर पर वो कभी भी गुस्से में नजर नहीं आते हैं। हालांकि हाल ही में सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर उनके गुस्से का साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है।

दरअसल, एक गेमिंग ऐप ने सचिन के इंटरव्यू वाले वीडियो को फेक तौर पर विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया है। इसी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और साथ ही इसके खिलाफ सख्त एक्शन की मांग भी की है।

Sachin Tendulkar का फेक वीडियो गलत तरीके से हुआ इस्तेमाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर के एक पुराने इंटरव्यू वीडियो को एक गेमिंग ऐप ने बिना परमिशन के अपने निजी विज्ञापन के लिए यूज किया है। दरअसल, DeepFake की मदद से सचिन तेंदुलकर इस वीडियो में उस गेमिंग ऐप से धन लाभ कमाने का प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

इस ऐप द्वारा अपना झूठा प्रमोशन करवाने के लिए इसको म्यूट किया गया और सचिन की आवाज में डबिंग करते हुए वीडियो का गलत इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में मास्टर-ब्लास्टर ने इसी को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और इसकी कड़ी निंदा भी की है।

सचिन ने कही ये बात

बता दें कि इस फेक वीडियो को लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने लिखा – “ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।”

गौरतलब है कि डीपफेक का मुद्दा सिनेमा जगत में सबसे पहले गरमाया था, जब रश्मिका मंदाना और कई फेमस एक्ट्रेसेस की फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं अब सचिन तेंदुलकर भी इसके जाल में फंस गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On