वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में कंगारू टीम के गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाजों की एक ना चली और सभी एक के बाद एक फ्लॉप रहे। ऐसे में अब इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि इस बीच कंगारू टीम को जीत के बावजूद एक बड़ा झटका लग गया है।
दरअसल, दूसरी पारी में कंगारू टीम को जीत के बाद महज 26 रनों का ही लक्ष्य मिला था। जाहिर है कि इस लक्ष्य को हासिल करना कंगारू बल्लेबाजों के लिए काफी आसान था। हालांकि इस दौरान Usman Khawaja मैदान पर गेंद का सामना करते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
Australia were a run away from victory when a Shamar Joseph bouncer forced Usman Khawaja to retire hurt 🤕
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2024
It's been learnt that the Australian opener has been cleared of jaw fracture #AUSvWI pic.twitter.com/S4fxPbciX4
Usman Khawaja का टूटा जबड़ा!
बता दें कि इस मुकाबले की दूसरी पारी में 26 रन के लक्ष्य को हासिल करने और दमदार जीत दर्ज करने के लिए कंगारू टीम की तरफ से Usman Khawaja और Steve Smith मैदान पर उतरे। इस दौरान ख्वाजा लय में खेल भी रहे थे। उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौके की मदद से 9 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद Shamar Joseph की एक खतरनाक बाउंसर सीधे उनके जबड़े के पास हेलमेट से टकराई।
इस दौरान गेंद लगते ही ख्वाजा सतर्क हो गए और सभी खिलाड़ी और फीजियो उनकी तरफ भागे। हेलमेट निकालने और जांच करने के बाद फीजियो तुरंत ही उन्हें अपने साथ मैदान से बाहर ले गए। सुत्रों की मानें तो गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का जबड़ा फ्रैक्चर हो गया है। ऐसे में जाहिर है कि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है।
💯 A counter-attacking century by Travis Head
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2024
🌟 Career-best match figures for Josh Hazlewood
Australia finished off West Indies before lunch on day three in Adelaide 👉 https://t.co/kyY6umZwBp #AUSvWI pic.twitter.com/RYg5COgyAi
मैच का हाल
मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली पारी में महज 188 रन ही बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 283 रन बनाकर 105 रनों की बढ़त ले ली। इस पारी में Travis Head ने शतक जडा। उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए।
वहीं इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर कैरेबियाई टीम दमदार वापसी की उम्मीद से उतरी, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 120 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में कंगारूओं को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 26 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से Josh Hazlewood ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट के बदौलत कुल 9 विकेट हासिल किए।