भारतीय टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से कब्जा किया है। वहीं अब इसके बाद टीम इंडिया की अगली भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है। भारतीय टीम को अब अफगानिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी अहम साबित होने वाली है।
ऐसे में जाहिर है कि दोनों टीमें इस सीरीज पर अपना कब्जा पाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। हालांकि इस मुकाबले से पहले ही इंग्लिश टीम को भारतीय दर्शकों का डर सताने लगा है। दरअसल, भारत में क्रिकेटप्रेमियों की कमी नहीं है। ऐसे में भारतीय टीम के हर एक मुकाबले में टीम इंडिया को दर्शकों का काफी ज्यादा सपोर्ट मिलता है। यही वजह है कि इंग्लैंड के दिग्गज ने अपनी ही टीम को बड़ी सलाह दे डाली है।
JioCinema poster for India vs England Test series…!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2024
– It's Rohit vs Stokes. 🔥 pic.twitter.com/uI0MKZmkel
भारतीय दर्शकों से डर रहा है इंग्लैंड
दरअसल, इंग्लिश टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Steven Finn ने भारत से भिड़ंत के पहले अपनी टीम को बताया है कि भारतीय दर्शकों को कैसे प्रभावित करना है। फिन का कहना है कि इंग्लैंड टीम को दर्शकों का दिल जीतना होगा। अगर हमारी टीम भारतीय दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब हो जाती है तो हम सीरीज को आसानी से जीत सकते हैं। भारतीय टीम के पास दर्शकों का काफी ज्यादा सपोर्ट होगा।
स्टीवन फिन ने कहा है कि आईपीएल नें हमारे खिलाड़ियों को भारत में काफी फायदा पहुंचाया है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को भारतीय फैंस का सपोर्ट मिलेगा। आईपीएल नें इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को भारत में अलग पहचान दिलाई है जिसका फायदा इस सीरीज में देखने को मिल सकता है।
25 जनवरी से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज
आपको बता दें कि भारत से टेस्ट की भिड़ंत के लिए इंग्लिश टीम 21 जनवरी को भारत पहुंच जाएगी। वहीं इसके बाद 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी बार टेस्ट में साउथ अफ्रीका को केपटाउन में करारी मात दी थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने अफ्रीकी जमीन पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब इंग्लैंड को हराना भारतीय टीम का अगला लक्ष्य है।