IPL 2024 में आज रविवार यानी 24 मार्च को डबल हेडर मुकाबला होना है, जिसमें पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
दोनों टीमों के लिए ये इस सीजन का पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबलें को किसी भी हाल में जीतने की कोशिश करेंगी। ऐसे में आइए ये जान लेते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती हैं –
LSG में हो सकते हैं ये बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि LSG की कप्तानी KL Rahul के हाथों में है। हालांकि इस मुकाबले में वो सिर्फ बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं इस मुकाबले में देवदत्त पड्डिकल का खेलना भी तय माना जा रहा है। पड्डिकल पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए थे, लेकिन इस सीजन में उनका पहला मुकाबला ही राजस्थान के खिलाफ होने वाला है।
RR की प्लेइंग इलेवन हो सकती है कुछ इस प्रकार
आपको बता दें कि RR की कप्तानी इस सीजन के लिए संजू सैमसन संभाल रहे हैं। राजस्थान की टीम में टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी तक में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल हैं। बटलर से लेकर जायसवाल तक पर सबकी नजरें टिकी होने वाली हैं। वहीं गेंदबाजी में चहल और ट्रेंट बोल्ट जैसे स्टार खिलाड़ी अपनी ताकत का नमूना पेश करेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (RR vs LSG Playing 11)
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
लखनऊ सुपर जाइंट्स- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।