GT vs SRH के बीच IPL 2024 का 12 वां मैच Narendra Modi Stadium, Ahmedabad मे खेला गया, जिसमें सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 162 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाया, और गुजरात टाइटंस को 163 रन का लक्ष्य दिया, गुजरात टाइटंस इस मैच को 7 विकेट से जीत गई, गुजरात टाइटंस 19 ओवर एक बॉल में ही 168 रन बनाकर इस मैच को जीत गई। एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद को हर का सामना करना पड़ा।
कौन बना करोड़पती
इस आईपीएल सीजन में हर मैच में लगभग पांच लोग करोड़पति बन रहे हैं, और आज ही लीटर बोर्ड में जो पहले नंबर पर आया है उसको दो करोड़ तथा (#2-5) रैंक पर आने वाले को एक-एक करोड रुपए का इनाम मिला है।
पहले स्थान पर अलफैज नाम का एक युवक आया है , जिसने महेश 698 पॉइंट लाकर पहला रैंक हासिल किया।
ड्रीम 11 टीम
बात करें अलफैज के dream11 टीम की तो, 698 पॉइंट मिला है, एम शर्मा को अपना कप्तान तथा एस अहमद को अपना वॉइस कप्तान बनाया था। एम शर्मा ने 170 पॉइंट तथा एस अहमद ने 78 पॉइंट दिए, जिसके चलते इनका 698 पॉइंट आया। अगर बात किया जाए तो किसी का भी dream11 टीम बढ़िया नहीं था, अगर कोई भी एम शर्मा को कप्तान तथा डेविड मिलर को वॉइस कप्तान भी बनाता तो उसका पॉइंट कम से कम 750 होता।
कितना सही रहा क्रिकेटयात्री का प्रीडिक्शन
बात करें क्रिकेट यात्री के प्रेडिक्शन की तो, क्रिकेट यात्री केटीएम ने कुल 561 पॉइंट हासिल किए हैं, जो की विनिंग जोन में है, क्रिकेट यात्री ने हेनरी क्लासें को अपना कप्तान तथा शुभमन गिल को अपना वॉइस कप्तान बनाया था।
लगभग जितने भी टीम में थे सभी लोगों ने पॉइंट दिया है, बस केवल कप्तान और वाईस कप्तान अगर दूसरा कोई होता तो 100% क्रिकेट यात्री का प्रेडिक्शन सही आता।
अगर आप भी dream11 में टीम लगते हो, और आपकी टीम कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं देती, तो अभी ज्वाइन करें क्रिकेट यात्री का टेलीग्राम चैनल, जहां पर रोजाना टॉस के बाद आपको एक परफेक्ट टीम मिलती है.