IPL 2024 में आज गुरुवार यानी 4 अप्रैल को टूर्नामेंट का 17वां मुकाबला Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच शाम साढ़े 7 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल प्वाइंट टेबल मेें टॉप 4 की पोजीशन के लिए संघर्ष कर रही हैं।
इस मुकबाले में जहां गुजरात की टीम की कप्तानी Shubman Gill के हाथों में है, तो वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की कप्तानी Shikhar Dhawan कर रहे हैं। वहीं इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबलों में से 2 जीत और 1 हार के साथ गुजरात जहां 5वें पोजीशन पर है, तो वहीं पंजाब 1 जीत और 2 हार के साथ 7वें स्थान पर है। तो आइए इस मुकाबले से पहले ये जान लेते हैं इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में क्या बदलाव हो सकते हैं –
The Shers arrive at Amdavad for their next challenge against #GujaratTitans 🦁
— JioCinema (@JioCinema) April 4, 2024
📹 | Catch all the action from #GTvPBKS LIVE from 6:30 PM with #IPLonJioCinema 🤩#TATAIPL pic.twitter.com/vwS43SBHZ2
Liam Livingstone का खेल पाना मुश्किल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब किंग्स के स्टार हिटर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को आखिरी मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था, जिसके कारण इस मुकाबले में उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है।हालांकि इसके अलावा पंजाब के सभी खिलाड़ी स्वस्थ है और खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं गुजरात में भी कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस – शुबमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे [इम्पैक्ट: अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं तो मोहित शर्मा के लिए साई , या विपरीत]
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, शशांक सिंह, हर्षल पटेल, हरपीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर [इम्पैक्ट: अगर वे पहले बल्लेबाजी करते हैं तो प्रभसिमरन के लिए अर्शदीप सिंह , या विपरीत]