Sunrisers Hyderabad और Chennai Super Kings के बीच आज 5 अप्रैल यानी शुक्रवार को IPL 2024 का 18वां मुकाबला हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Stadium में शाम साढे 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की टक्कर काफी रोमांचक होने वाली है।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अबतक 3-3 मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से चेन्नई को जहां 2 में जीत और 1 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद को 2 में हार जबकि महज 1 में जीत मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मुकाबले में जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर राजीव गांधी की पिच पर बल्लेबाजों की चलती है या गेंदबाज भारी पड़ते हैं –
Southern derby at📍Uppal tonight 🧡💛
— JioCinema (@JioCinema) April 5, 2024
Catch LIVE action from #SRHvCSK with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲
#TATAIPL pic.twitter.com/bgq1sZ4Op2
क्या कहती है राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी के मिश्रण से बनी है, जिसके कारण ये बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के लिए भी फायदेमंद रहती है। हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर स्पिनर्स को अतिरिक्त घुमाव मिल जाती है। वहीं तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। साथ ही विकेट निकालने में भी तेज गेंदबाजों को मुश्किल होती है और खूब रन लुटाते हैं।
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत। सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटवेद सुब्रमण्यम।
चेन्नई सुपर किंग्स: अजय मंडल, अजिंक्य रहाणे, अवनीश राव अरावेली, डेरिल मिशेल, दीपक चाहर, एमएस धोनी (सी), महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, रचिन रवींद्र, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, समीर रिज़वी, शेख रशीद, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे ।