Mumbai Indians और Royal Challengers Bangaluru के बीच आज गुरुवार यानी 11 अप्रैल को मुंबई के Wankhede Stadium में IPL 2024 का 25वां मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अबतक दोनों ही टीमों का सफर बेहद खराब रहा है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी।
इस टूर्नामेंट की बात करें अगर तो अबतक इस टूर्नामेंट में मुंबई ने 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में हार और महज 1 में जीत नसीब हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ RCB ने 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में हार और महज 1 में ही जीत नसीब हुई है। ऐसे में आज की ये जीत दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस बीच इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आज के मुकाबले में किस टीम के हाथ जीत लगती है –
Pudhil match 👉 #MIvRCB 🤩
— JioCinema (@JioCinema) April 11, 2024
With 2️⃣ points at stake, Paltan welcomes Royal Challengers Bengaluru for yet another home game 🏟️
Don't miss #MumbaiKaHafta with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL pic.twitter.com/JF4Yq4yC6F
पिच रिपोर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Wankhede Stadium की पिच पर तेज गेंदबाजों को अधिक सफलता मिलती है। खास तौर से नई गेंद से यहां स्विंग और उछाल अच्छा मिलता है। वहीं इसकी अपेक्षा स्पिन गेंदबाजों को यहां काफी मेहनत करनी पड़ती है। इसके साथ ही बल्लेबाजों को भी यहां बड़े हिट्स लगाने का भरपूर मौका मिलता है।
बता दें कि इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 169 रनों का है। ऐसे में जाहिर तौर पर आज का ये मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है।
हेड-टू-हेड
कुल मुकाबले – 34
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते – 14
मुंबई इंडियंस ने जीते – 20
बेनतीजा – 0
Rohit. Virat. Wankhede. Khub jamega rang 💪
— JioCinema (@JioCinema) April 11, 2024
Watch #MIvRCB, starting 6:30 PM, only with #IPLonJioCinema 📲#TATAIPL #MumbaiKaHafta pic.twitter.com/UieY5YvVkc
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रित बुमरा [इम्पैक्ट: आकाश मधवाल]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल [इम्पैक्ट: महिपाल लोमरोर या आकाश दीप]।