IPL 2024 के 28वें मुकाबले में आज रविवार यानी 14 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में दोपहर साढ़े 3 बजे से मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद ही जरुरी होने वाला है। दोनों टीमें इसे जीतकर फिलहाल प्वाइंट टेबल में नंबर 1 स्पॉट की तरफ बढ़ना चाहेंगी।
इस टूर्नामेंट में जहां KKR ने अबतक 4 मुकाबले खेले है, तो उसमें से 3 जीत और महज 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर है, तो वहीं दूसरी तरफ LSG ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 जीत और 2 हार के साथ फिलहाल चौथे पोजीशन पर है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में दोनों में से किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –
कुल मुकाबले | 3 |
कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते | 0 |
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते | 3 |
KKR के खिलाफ अबतक अजेय रही है LSG
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अबतक कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना कुल 3 बार ही हुआ है और इन सभी मुकाबलों में लखनऊ को ही जीत मिली है। साफ शब्दों में कहा जाए तो कोलकाता के खिलाफ लखनऊ टीम अबतक एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं हारी है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडेय, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, दुशमंता चमीरा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शेरमा, गस एटकिंसन, अंगकृश रघुवंशी, साकिब हुसैन।
लखनऊ सुपर जायंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।