IPL 2024 में आज शनिवार यानी 14 अप्रैल को Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच टूर्नामेंट का 29वां मुकाबला मुबंई के Wankhede Stadium में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 5-5 मुकाबले खेले है, जिसमें से CSK को 3 जीत और 2 हार मिली है। वहीं दूसरी तरफ MI ने भी अबतक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 2 जीत और 3 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर है। ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले को हर हाल में जीतने की कोशिश करती नजर आएंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है –
MI vs CSK Head To Head रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 20 जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई को इनमें से महज 16 मुकाबलों में ही जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों की मानें तो इस मुकाबले में मुंबई का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रित बुमरा , गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, अरवेल्ली अवनीश, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोइन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रवींद्र जड़ेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महीश थीक्षाना, समीर रिज़वी