IPL 2024 में बीती रात यानी शुक्रवार, 19 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Chennai Super Kings के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें LSG ने CSK को 8 विकेट से करारी मात दे दी।
इस मुकाबले में CSK की टीम शुरूआत से ही लड़खड़ाती नजर आई और जल्दबाजी में महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए, लेकिन Ravindra Jadeja की अर्धशतकीय पारी ने CSK को जैसे तैसे 176 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि जवाब में LSG की ओपनिंग जोड़ी ने ही 100 रनों से पार की साझेदारी कर दी। ऐसे में लखनऊ ने 6 गेंद रहते ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।
CSK ने LSG को दिया था 178 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मुकाबले में Chennai Super Kings टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उनकी शुरूआत ही बेहद खराब रही। इस मुकाबले में Rachin Ravindra पहली ही गेंद पर आउट हो गए, तो वहीं Ruturaj Gaikwad का भी बल्ला नहीं चला। इसके बाद Ajinkya Rahane ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 24 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 36 रन बनाए।
वहीं Ravindra Jadeja ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 40 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा Moeen Ali ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। वहीं अंत में एक बार फिर MS Dhoni की तूफानी पारी देखने को मिली। फिनीशर के तौर पर पारी के आखिरी में आए धोनी ने महज 9 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन बना दिए। ऐसे में CSK ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए।
8 विकेट से जीती LSG
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की ओपनिंग जोड़ी ही कमाल की रही। इस दौरान के एल राहुल और क्विंटन डी कॉक के बीच 100 रनों से भी ज्यादा की साझेदारी हुई। जहां डी कॉक ने 43 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली, तो वहीं राहुल ने महज 53 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इसके अलावा Nicholas Pooran 23(12) और Marcus Stoinis 8(7) ने अंत में टीम को जीत दिलाई।