IPL 2024 के 38वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Mumbai Indians के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। साथ ही दोनों टीमें आज का ये मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेंगी। जहां RR अपनी टॉप की पोजीशन पर बने रहना चाहेगी, तो वहीं MI टॉप 4 के स्पॉट पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
अबतक दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से RR ने 6 में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 1 मैच हारी है। वहीं दूसरी तरफ MI को इन 7 मुकाबलों में से 4 में हार का सामना करना पड़ा है और महज 3 मुकाबले ही जीती है। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज के मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
क्या हो सकती है RR की रणनीति?
क्या संदीप की वापसी होनी चाहिए? RR उन्हें रोहित के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहेगा, क्योंकि उन्होंने 44 गेंदों में पांच बार हिटमैन को आउट किया है। वहीं बोल्ट और आवेश खान ने भी रोहित को क्रमशः 18 और 13 गेंदों में दो बार आउट किया है। इसके अलावा बोल्ट और संदीप का रिकॉर्ड ईशान किशन के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने उन्हें दो-दो बार आउट किया है, जबकि चहल ने बाएं हाथ के किशन को तीन बार आउट किया है।
चहल के पास सूर्यकुमार और पंड्या के खिलाफ भी अनुकूल मुकाबले हैं, जो उन्हें बीच के ओवरों में आरआर के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार बना देगा। अंत में पंड्या के खिलाफ आवेश की सफलता आरआर को एक और विकल्प देती है, खासकर डेथ ओवरों में। अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या के लिए आवेश खान घातक साबित होते हैं।
MI को भी करना होगा नई रणनीति पर काम
बटलर, संजू सैमसन और शिम्रोन हेटमायर के खिलाफ MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने बटलर को दो बार आउट किया है, जबकि जॉस बटलर का उनके खिलाफ स्ट्राइक रेट केवल 95.4 है। वहीं बुमराह ने हेटमायर को तीन बार और सैमसन को दो बार आउट किया है, दोनों का स्ट्राइक रेट बुमराह के खिलाफ क्रमशः 64.3 और 98.1 का है। ऐसे में ये आंकड़ें राजस्थान के लिए मुश्किल कर सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स – यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। [इम्पैक्ट: नंद्रे बर्गर/केशव महाराज]
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा। [इम्पैक्ट: आकाश मधवाल]