21 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला खेला गया, जिसमें पहली भिड़ंत दोपहर 2 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच हुई। इस मैच में विराट कोहली चर्चा का मुख्य केंद्र बने रहे। इस मुकाबले के दौरान विराट कोहली के विकेट को लेकर फैंस और दिग्गज 2 गुटों में बंट गए और उनके विकेट पर चर्चा छिड़ गई।
इस मैच (KKR vs RCB) में हर्षित राणा की गेंद पर विराट कोहली का आउट होना विवाद का कारण बन गया। विराट कोहली ने रिव्यू भी लिया और थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया। विराट इस फैसले से नाखुस रहे और नाराजगी में पवेलियन जाते समय उन्होंने बल्ले और डस्टबिन पर गुस्सा जाहिर किया, जिसके कारण BCCI ने उनपर कड़ा जुर्माना ठोक दिया है।
क्या है पूरा मामला?
इस मुकाबले में RCB की बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली शुरूआत से ही आक्रामक रुप में नजर आ रहे थे। हालांकि पारी के तीसरे ओवरों में ही हर्षित राणा ने गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली को कैच आउट कर दिया। इस दौरान राणा की गेंद विराट को कमर तक की ऊंचाई पर थी, जिसकी वजह से विराट को ये नो बॉल लगी और उन्होंने तुरंत ही रिव्यू की मांग कर दी।
थर्ड अंपायर ने इस डिलिवरी की जांच की और अंत में उन्होंने डिलीवरी को जायज करार दिया। अंपायर द्वारा आउट करार दिए जाने के बाद विराट कोहली फील्ड अंपायर पर भड़कते भी नजर आए। वहीं पवेलियन वापस लौटते समय विराट कोहली ने गुस्से में डगआउट में जाकर बैट को पटका और इसके बाद डस्टबिन पर भी जोर से मारा।
BCCI ने विराट पर ठोका मैच फीस का 50% जुर्माना
बता दें कि विराट कोहली ने गुस्से में ना सिर्फ बैट पटका बल्कि डस्टबिन पर भी जोर से बल्ला मारा, जिससे वो वहीं पर बिखर गया। ये सब क्रिकेट के आचार संहिता के उल्लंघन में आता है। ऐसे में इन सबके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को सजा सुनाई है और मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है।