IPL 2024 के 39वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 23 अप्रैल को Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच भिड़ंत होनी है, जो शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के एम. ए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी। जहां एक तरफ LSG एक और जीत के साथ प्वाइंट टेबल में चौथी पोजीशन कब्जाना चाहेगी, तो वहीं CSK आखिरी मैच में मिली हार का बदला लेने उतरेगी।
अबतक दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में कुल 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों को 4 जीत और 3 हार मिली है। फिलहाल इस टूर्नामेंट में चेन्नई प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है, तो वहीं LSG पांचवे नंबर पर। ऐसे में आज ये मैच जीतकर लखनऊ हर हाल में चेन्नई से चौथी पोजीशन हथियाना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिरी आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
CSK में नहीं होगा कोई बदलाव
फिलहाल चेन्नई की तरफ से किसी बदलाव के आसाढ़ नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं रणनीति की बात करें तो डेरिल मिशेल के स्थान पर लाए गए मोईन अली CSK को LSG के बाएं हाथ के बल्लेबाजों से छुटकारा दिलाने में कामयाब हो सकते हैं। खासतौर पर मोईन क्विंटन डी कॉक और निकोलस पूरन को चुनौती देने का मौका देते हैं।
उन्होंने टी20 क्रिकेट में पूरन को 6 बार आउट किया है और साथ ही वो पावरप्ले में डी कॉक को जल्दी निशाना बनाने का विकल्प हो सकते हैं। वहीं LSG पिछले आईपीएल के बाद से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक विकेट खो रही है। ऐसे में ये मुस्तफिजुर रहमान को एक सुनहरा मौका दे देता है, भले ही वह एलएसजी के खिलाफ अपने पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।
क्या आज होगी Mayank Yadav की वापसी?
LSG के युवा तेज गेंदबाज Mayank Yadav आज के इस मुकाबले में वापसी कर पाएंगे या नहीं इसपर कोई पुष्टि नहीं मिल पाई है। हालांकि उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान मेहनत करते देखा गया है, जो इशारा करता है कि वो इस मैच में वापसी कर सकते हैं। वहीं मार्केट स्टॉयनिस को अपनी विकेट पर ध्यान देना होगा। मार्कस स्टोइनिस इस सीजन में स्पिन के खिलाफ पांच बार आउट हुए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स उनके सामने रवींद्र जडेजा और मोईन अली को खड़ा कर सकती है, जो उनके लिए मुश्किल खड़ी कर देगा। वहीं शार्दुल ठाकुर ने सभी टी20 में निकोलस पूरन को 18 गेंदों में पांच बार आउट किया है। ये भी CSK के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोइन अली, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना [इम्पैक्ट: तुषार देशपांडे]
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मोहसिन खान [इम्पैक्ट: देवदत्त पडिक्कल]