Kolkata Knight Riders और Punjab Kings के बीच आज शुक्रवार यानी 26 अप्रैल को IPL 2024 का 42वां मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत बेहद ही रोमांचक होने वाली है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपनी जान लगा देंगी। हालांकि जीत के इरादे से ये मैच Punjab Kings के लिए ज्यादा अहम है।
ऐसा इसलिए क्योंकि PBKS ने अबतक इस सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें महज 2 में जीत नसीब हुई है, जबकि 6 में हार मिली है। तो वहीं दूसरी तरफ KKR ने अबतक खेले गए 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है और महज 2 मुकाबले ही हारी है। ऐसे में दोनों टीमें आज पूरी ताकत से इस मुकाबले में भिड़ती नजर आएंगी। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि ईडेन गार्डन्स की पिच का मिजाज कैसा रहता है –
KKR vs PBKS Pitch Report
कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। खासकर तेज गेंदबाजों को यहां ज्यादा मदद मिलती है, क्योंकि इस पिच पर काफी उछाल के साथ पर्याप्त गति भी मिलती है। यहां पर बल्लेबाजों को हवाई शॉट से ज्यादा ग्राउंडेड शॉट्स पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस पिच की घास ग्रीन है, जो ग्राउंड पर गेंद को गति देगा।
बल्लेबाजों के लिए पॉवरप्ले अधिक महत्वपूर्ण होगा, इस समय मैच का रुख तय होगा। शुरूआत में बल्लेबाज अगर संभलकर खेलें और विकेट बचा लिए, तो जाहिर तौर पर मिडिल ऑर्डर में उन्हें स्पिनर्स पर अटैक करने का अच्छा मौका मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को घुमाव कम ही मिल पाता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स – कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट।
पंजाब किंग्स – शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हरप्रीत सिंह भाटिया, प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, शिवम सिंह, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, विधाथ कावेरप्पा, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, प्रिंस चौधरी, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, तनय त्यागराजन।