IPL 2024 के 47वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 29 अप्रैल को Kolkata Knight Riders और Delhi Capitals के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल बेहद शानदार फॉर्म में चल रही हैं।
इस सीजन में अबतक KKR ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 जीत और 3 हार के साथ फिलहाल वो दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ DC ने अबतक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 जीत और 5 हार के साथ फिलहाल छठे पोजीशन पर मौजूद है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है –
DC टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान
डेविड वार्नर और इशांत शर्मा के खेल के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है। दोनों ने अपना आखिरी गेम भी चोट के कारण मिस कर दिया था। वहीं इसके अलावा पृथ्वी शॉ इस मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसपर भी डाउट बना हुआ है।
रणनीति और मैचअप: आंद्रे रसेल ने बीते कुछ मुकाबलों में कुलदीप यादव की विविधताओं को अच्छी तरह से चुनने के लिए संघर्ष किया है और DC को वेस्टइंडीज के इस बड़े हिटर के खिलाफ अपने बाएं हाथ के स्पिनर का उपयोग करने के लिए लुभाया जा सकता है।
Starc के खेलने पर संदेह जारी
IPL 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी Mitchell Starc के इस मुकाबले में खेल पाने को लेकर संदेह जारी है। इस मैच के लिए वो उपलब्ध होंगे या नहीं ये टॉ़स के समय तक ही पता लग पाएगा।
रणनीति और मैचअप: DC के पास इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्पिन जोड़ी हो सकती है, लेकिन श्रेयस अय्यर ने अतीत में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को काफी प्रभावी ढंग से खेला है और खूब रन भी स्कोर किए हैं। बीच के ओवरों में केकेआर के कप्तान की अहम भूमिका हो सकती है।
इसी तरह, वरुण चक्रवर्ती अतीत में ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी को मजबूत रखने में कामयाब रहे हैं और उन्होंने 28 गेंदों में दो बार दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी आउट किया है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के पास बीच के ओवरों में सुनील नरेन की प्रभावी गेंदबाजी की ताकत भी मौजूद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स – कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, दुष्मंथा चमीरा/मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती (इम्पैक्ट: वैभव अरोड़ा)
दिल्ली कैपिटल्स – जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे/लिजाद विलियम्स, खलील अहमद, मुकेश कुमार, [इम्पैक्ट: रसिख सलाम]