IPL 2024 के 53वें मुकाबले में आज रविवार यानी 5 अप्रैल को Punjab Kings और Chennai Super Kings के बीच भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में दोपहर साढे 3 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल दोनों ही टीमें टॉप 4 की पोजीशन से बाहर चल रही हैं। ऐसे में इस मुकाबले में जीत दर्ज कर दोनों ही टीमें प्वाइंट टेबल में ऊपर चढना चाहेंगी।
इस सीजन में अबतक दोनों ही टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से PBKS को 4 में जीत और 6 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ CSK को 5 मुकाबलों में जीत और 5 में हार मिली है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए प्वाइंट टेबल में टॉप 4 की पोजीशन हासिल करने के लिए आज की जीत बेहद जरुरी है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है –
PBKS vs CSK Head To Head रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में अबतक पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कुल 29 बार हुआ है, जिसमें से जहां चेन्नई ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, तो वहीं पंजाब किंग्स को 14 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में आंकड़ों के अनुसार आमने-सामने की लड़ाई में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी जाती है। ऐसा ही कुछ आज के मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
पंजाब किंग्स – सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, तनय त्यागराजन, अथर्व तायदे, नाथन एलिस, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद , प्रशांत सोलंकी, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, अजय जादव मंडल, आरएस हंगरगेकर, महेश थीक्षाना, निशांत सिंधु, अरवेल्ली अवनीश।