IPL 2024 के 54वें मुकाबले में आज रविवार यानी 5 अप्रैल को Lucknow Super Giants और Kolkata Knight Riders के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन में अबतक बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं और फिलहाल टॉप 4 में भी मौजूद हैं।
अबतक इस सीजन में दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से LSG को 6 में जीत और 4 में हार मिली है और फिलहाल तीसरे पोजीशन पर मौजूद है, तो वहीं KKR को अबतक खेले गए सभी मुकाबलों में से 7 में जीत और महज 3 में हार मिली है और फिलहाल वो दूसरे पोजीशन पर जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेेते हैं कि आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
LSG की रणनीति
मयंक यादव को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक और बार चोट लगी और अब इस साल उनके खेलने की संभावना नहीं है। वहीं रणनीति की बात करें अगर तो मोहसिन खान और यश ठाकुर इस साल KKR के ओपनर्स के लिए मुसीबत बने हैं। मोहसीन खान ने तो सुनील नरेन को 3 बार पवेलियन रवाना किया है। ऐसे में इस मैच में भी सुनील नरेन और फील सॉल्ट के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
KKR की रणनीति
इस सीज़न में फिल साल्ट का उच्चतम स्कोर – 47 में से 89 रन रिवर्स फिक्स्चर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ही आया है। इसके साथ ही नरेन और वरुण चक्रवर्ती एक दिन पहले ही 22-22 रन देकर और 2-2 विकेट चटकाकर मैच में स्टार बने थे। ऐसे में दोनों के पास LSG के दो सबसे बड़े मैच विजेताओं मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन के खिलाफ अनुकूल मुकाबला है। स्टोइनिस को इस सीज़न में छह बार स्पिनर्स द्वारा आउट किया गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान, यश ठाकुर [इम्पैक्ट: अर्शिन कुलकर्णी]
कोलकाता नाइट राइडर्स – फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (सी), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट: अंगकृष रघुवंशी/मनीष पांडे]