बीती रात IPL 2024 का 56वां मुकाबला DC और RR के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ एक बेहतरीन जीत हासिल की। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रनों से मात दे दी। राजस्थान की तरफ से कप्तान संजू सैमसन ने अकेले टीम को बचाने की लड़ाई लड़ी, लेकिन अंत में वो भी कैच आउट हो गए।
हालांकि इस मुकबले (DC vs RR) में संजू सैमसन कैच आउट विवादों का विषय बन गया हैं। दरअसल, शतक जड़ने के करीब पहुंच चुके संजू का कैच बाउंड्री पर शाई होप ने पकड़ा। इस कैच पर डाउट होने के कारण फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा गया, जिसे रिप्ले में देखने के बाद थर्ड अंपायर ने भी संजू को आउट दिया। हालांकि इस रिप्ले के दौरान शाई होप का पैर बाउंड्री को छूता नजर आ रहा था।
ऐसे में अब कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धु का मानना है कि संजू सीधे तौर पर नॉट आउट थे और टेक्नोलॉजी के बावजूद गलती हुई है। उन्होंने साफ तौर पर इस फैसले का विरोध करते हुए कह दिया है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल गलती के लिए नहीं करना चाहिए। दरअसल, सिद्धु का मानना है कि या तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमात मत करो, क्योंकि टेक्नोलॉजी से गलती होती है तो हजम करना मुश्किल होता है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने किया संजू सैमसन के आउट निर्णय का विरोध
बता दें कि इस मैच के बाद नवजोत सिंह सिद्धु ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए संजू सैमसन के कैच आउट फैसले का विरोध करते हुए कहा कि, “जहां खेल बदला है, वो है संजू सैमसन का (आउट का) निर्णय। कोई कुछ भी कहे, लेकिन जब आप साइड से देखेंगे तो दो बार (फील्डर का बाउंड्री पर) पैर लगता है। या तो आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करो, लेकिन अगर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ऐसा ही है कि दूध में मक्खी पड़ी है और आपको कोई पीने को कहे।”
“टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं” – नवजोत सिंह सिद्धू
बता देें कि इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धु ने अपना ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर खुद भी शेयर किया है। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, “दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं, टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं।”