IPL 2024 के 57वें मुकाबले में आज बुधवार यानी 8 अप्रैल को Sunrisers Hyderabad और Lucknow Super Giants के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। प्लेऑफ के मद्देनजर ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरुरी है।
अबतक दोनों ही टीमों ने इस सीजन में 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों टीमों को 6 जीत और 5 हार मिली है। हालांकि फर्क बस इतना है कि फिलहाल SRH प्वाइंट टेबल में चौथे पायदान पर है, जबकि LSG छठे पायदान पर। ऐसे में आज का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। तो आइए इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और रणनीति क्या हो सकती है –
SRH की रणनीति
पैट कमिंस ने इस सीजन में बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है। कमिंस ने भले ही 7-15 ओवर के दौरान केवल छह विकेट लिए हों, लेकिन इस दौरान फेंके गए 18 ओवरों में उनका इकोनॉमी रेट 7.39 का रहा है, जो काफी शानदार है। वहीं LSG के स्टार खिलाड़ियों (मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और दीपक हुडा) खिलाफ भी कमिंस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है।
वहीं लगातार 2 हार का सामना करने के बाद SRH इस गेम में ग्लेन फिलिप्स को बुला सकती है, जिन्हें पिछले कुछ समय से टीम से बाहर रखा गया है। वहीं इसे देखते हुए मार्को यानसेन और उमरान मलिक को भी इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जा सकता है।
LSG की रणनीति
मोहसिन खान ने इस सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 54 गेंदों में 8.14 की इकॉनमी से सात विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं मोहसिन खान ने पावरप्ले में भी पांच विकेट हासिल किए है और वो भी सिर्फ 8.14 की इकोनॉमी के साथ। इसके साथ ही उनका नई गेंद से भी काफी अच्छा प्रदर्शन है।
इसलिए, LSG को उम्मीद होगी कि वह SRH की तूफानी ओपनिंग जोड़ी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा का विकेट हासिल कर पाएं। इसके अलावा LSG क्विंटन डी कॉक को अपने लाइन-अप में वापस लाने के बारे में विचार करेगा, जिससे एश्टन टर्नर को एक बार फिर इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट/उमरान मलिक। [इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन]
लखनऊ सुपर जायंट्स – केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर। [इम्पैक्ट प्लेयर – अर्शिन कुलकर्णी]