Punjab Kings और Royals Challengers Bengaluru के बीच आज गुरुवार यानी 9 अप्रैल को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से IPL 2024 का 58वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला प्लेऑफ की रेस के मद्देनजर काफी अहम होने वाला है। दोनों टीमों को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है।
अबतक इस सीजन में दोनों ही टीमों ने 11-11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीत और 7 हार दोनों ही टीमों को मिली है। ऐसे में जहां RCB फिलहाल प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है, तो वहीं PBKS 8वें स्थान पर। ऐसे में आज जो टीम ये मुकाबला हारेगी वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।
इस बीच धर्मशाला में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर आज के मुकाबले में कौन सी टीम जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में बनी रहती है और किस टीम का सफर प्लेऑफ की रेस से समाप्त होता है –
पिच रिपोर्ट
बता दें कि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन की पिच स्लो पिच मानी जाती है, जो स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल रहती है। यहां धीमी गति रहने के कारण स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि बल्लेबाजों के लिए यहां चुनौती रहेगी, क्योंकि यहां रन बनाना बहुत आसान नहीं होगा। वहीं दूसरी तरफ छोटी बॉउंड्री के कारण हवाई फायर कर अच्छा स्कोर बनाना बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 32
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जीते – 15
पंजाब किंग्स ने जीते – 17
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स – जॉनी बेयरस्टो, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। [इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह]
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू – विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैसाख, मोहम्मद सिराज। [इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार]।