बीती रात यानी सोमवार 13 अप्रैल को Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मैच में खलल डाल दी, जिसके कारण गुजरात प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अहमदाबाद में तेज बारिश के चलते मैच शुरू ही नहीं हो सका और बिना गेंद फेंके ही रद्द कर दिया गया, जिसके बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया है।
हालांकि इस 1 अंक के साथ अब गुजरात टाइटंस के 13 मुकाबलों में 11 ही अंक हो पाए हैं, जिसमें 5 जीत, 7 हार और 1 मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में अब अगर गुजरात अपना आखिरी मुकाबला जीत भी लेती है, तो उनके 13 अंक ही होंगे, जो प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है KKR
जहां एक तरफ Gujarat Titans प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, तो वहीं दूसरी तरफ इस रद्द मैच का KKR पर कोई असर नहीं पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स पहले से ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। दरअसल, KKR प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। कोलकाता ने इस सीजन में कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 जीत, 3 हार और 1 बेनतीजा मुकाबले के साथ उनके कुल 18 अंक हैं।