IPL 2024 के 64वें मुकाबले में आज मंगलवार यानी 14 अप्रैल को Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन के प्लेऑफ के लिए पहली 2 टीमों का फैसला हो चुका है। ऐसे में अब दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर आखिरी 2 स्पॉट पर अपना कब्जा जमाना चाहेंगी।
इस सीजन में अबतक DC ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 7 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर हैं, तो वहीं LSG ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 6 हार के साथ वो फिलहाल 8वें पोजीशन पर हैं। ऐसे में आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जान लगा देंगी। ऐसे में आइए इस मुकाबले से पहले नजर डाल लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और रणनीति पर –
Delhi Capitals की रणनीति
एक मैच के लिए सस्पेंड होने के बाद आखिरकार ऋषभ पंत इस मुकाबले में वापसी करने वाले हैं, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बेहद शानदार न्यूज है। टी20 क्रिकेट में कुलदीप यादव वेस्टइंडीयन तूफानी बल्लेबाज निकोलस पूरन पर भारी पड़े हैं।
कुलदीप ने आईपीएल 2024 में अपनी पिछली मुलाकात में पूरन को गोल्डन डक दिया था और टी20 के रिकॉर्ड की बात करें तो कुलदीप ने उन्हें कुल मिलाकर पांच बार आउट किया है। वहीं कुलदीप के खिलाफ पूरन का स्ट्राइक रेट लगभग 91 तक गिर जाता है, जो उनकी कमजोरी को दिखाता है। वहीं बल्लेबाजी में एक बार फिर दिल्ली अपने तूफानी ओपनर जैक फ्रेजर मैकगुर्क पर भरोसा जताएगी।
Lucknow Super Giants की रणनीति
मोहसिन खान चोट के कारण आखिरी गेम से बाहर हो गए थे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ इस मैच में वो वापसी कर सकते हैं। वहीं आईपीएल 2024 में LSG के स्पिनरों के खिलाफ पंत का स्ट्राइक-रेट महज 115 का रहा है और विशेष रूप से लेगस्पिन के खिलाफ उन्हें जूझते हुए देखा गया है।
DC कप्तान को रवि बिश्नोई ने आखिरी बार रिवर्स फिक्सर में आउट कर दिया, जिससे यह दोबारा मैच रोमांचक हो गया। पंत ने उनके खिलाफ केवल 112.5 का स्कोर किया और दो बार बिश्नोई के हाथों अपना विकेट गंवाया है। इसके अलावा ही उन्हें आईपीएल में क्रुणाल पंड्या ने भी तीन बार आउट किया है। हालांकि इन सब के परे बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ पंत का स्ट्राइक रेट 179.5 का रहा है, जो काफी शानदार है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद [इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम]
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/अर्शिन कुलकर्णी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी /के गौतम]