Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच आज मंगलवार यानी 14 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2024 का 64वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आज शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। प्लेऑफ के मद्देनजर आज का ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आज इस मुकाबले में हारने वाली टीम को इस रेस से बाहर होना पड़ेगा।
इस सीजन में अबतक DC ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 6 जीत और 7 हार के साथ फिलहाल वो 7वें पोजीशन पर हैं, तो वहीं LSG ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत और 6 हार के साथ वो फिलहाल 8वें पोजीशन पर हैं। ऐसे में आज के इस मुकाबले को जीतने के लिए दोनों टीमें अपनी जान लगा देंगी।
इस बीच अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आज दिल्ली की जीत होगी या फिर लखनऊ एक बार फिर बाजी मारेगी।
पिच रिपोर्ट
बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही अनुकूल माना जाता है। यह एक संतुलित पिच है, जिसपर बल्लेबाज खूब रन भी बनाते हैं और गेंदबाजों को विकेट लेने में भी आसानी रहती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
हालांकि इस सीजन में इस पिच पर जमकर रन बरसते देखा गया है। यहां टॉस जीतने वाली टीम आम तौर पर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनती है, जिसका लक्ष्य एक बड़ा टोटल सेट करना होता है। ऐसे में आज इस मुकाबले में भी कुछ तूफानी पारियां देखने को मिल सकती हैं।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 4
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 1
लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीते – 3
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद [इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम]
लखनऊ सुपर जायंट्स – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान/अर्शिन कुलकर्णी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक [इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शिन कुलकर्णी /के गौतम]