Delhi Capitals और Lucknow Super Giants के बीच बीती रात यानी मंगलवार को खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। ये मुकाबला आखिरी समय तक सांसे रोक देने वाला था, लेकिन अंत में आखिर DC ने LSG को 19 रनों से मात देकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में बेहद शानदार रहा।
वहीं दूसरी तरफ LSG की तरफ से ना तो गेंदबाज अपना कमाल दिखा पाए और ना ही बल्लेबाज। लिहाजा लखनऊ को इस मुकाबले में अंत तक लड़ाई लड़ने के बावजूद 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब इस हार के बाद LSG के कप्तान KL Rahul ने अपनी गलती स्वीकारी है और बताया है कि आखिर उनसे और उनकी टीम से कहां चूक हुई, जिसकी वजह से उन्हें एक और हार झेलनी पड़ी।
KL Rahul ने अपनी हार पर कही बड़ी बात
बता दें कि DC vs LSG मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद केएल राहुल ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, ”मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक विकेट एक जैसा ही रहा। जब हमने पहले ओवर में जैक फ्रेजर को आउट किया तो हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन होप और पोरेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। हमने अंतिम छोर पर अच्छा प्रदर्शन किया और 200 का स्कोर बराबर था, हमें इसका पीछा करना चाहिए था।”
राहुल ने आगे अपनी टीम की गलती स्वीकारते हुए कहा कि, “यह पूरे सीज़न में एक समस्या रही है। हम पावरप्ले में बहुत सारे विकेट खोते रहते हैं, हमें स्टोइनिस और पूरन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए कभी भी ठोस शुरुआत नहीं मिलती है, यही बड़ा कारण है कि हम इस स्थिति में हैं।”