बीती रात यानी शुक्रवार को Mumbai Indians और Lucknow Super Giants इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला खेलने उतरीं। हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भी MI को करारी हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, LSG ने इस मुकाबले में MI को 18 रनों से मात देकर शानदार जीत के साथ इस सीनज को अलविदा कहा।
MI को मिला था 215 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मुकाबले में LSG को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जिसके तहत लखनऊ की शुरूआत ही काफी खराब रही। दरअसल, पूरे सीजन में खराब फॉर्म में रहे पड्डिकल एक बार फिर पहली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे। इसके बाद स्टॉयनिस 28(22) और Deepak Hooda 11(9) भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे।हालांकि दूसरी तरफ से कप्तान KL Rahul अपनी टीम को संभाले रहे।
वहीं निकोलस पूरन ने तूफानी अंदाज में उनका बेहतरीन साथ दिया। जहां KL Rahul ने महज 41 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 55 रनों की पारी खेली, तो वहीं Nicolas Pooran ने महज 29 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्कों के साथ 75 रन ठोक डाले। इसके अलावा अंत में Ayush Badoni ने महज 10 गेंदों में 22 रन बना दिए। सभी की इन शानदार पारियों के बदौलत LSG ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 214 रन बनाए।
18 रनों से जीती LSG
215 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI की शुरूआत बेहद शानदार रही। इस दौरान Rohit Sharma ने महज 38 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं Dewald Brevis ने 20 गेंदों पर 23 रन बनाए। हालांकि इसके बाद Suryakumar Yadav शून्य रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं Ishan Kishan 14(15) और Hardik Pandya 16(13) भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए।
हालांकि अंत में आकर Naman Dhir ने तूफानी पारी के साथ अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। उन्होंने महज 28 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की बदौलत 62 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद वो MI को जीत ना दिला सके। तमाम कोशिशों के बावजूद MI 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज 196 रन ही बना सकी और उन्हें 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।