IPL 2024 के 68वें मुकाबले में आज शनिवार यानी 18 अप्रैल को Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला जाना है। ये मैच बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।
हालांकि इस बीच मौसम को लेकर फैंस के मन में एक बार फिर टेंशन बनी हुई है। दरअसल, आईपीएल के 2 मुकाबले पहले ही बारिश के कारण बिना गेंद डाले रद्द हो चुके हैं। ऐसे में अब फैंस को इस नॉकआउट मुकाबले को लेकर भी चिंता सताने लगी है। तो आइए इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि आखिर आज बेंगलुरू का वेदर रिपोर्ट क्या कहता है –
RCB vs CSK मैच के दौरान हो सकती है भारी बारिश?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के दौरान बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरू में 18 मई को 72 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। आज सुबह से ही बेंगलुरू के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। दरअसल, बेंगलुरू में शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक बारिश के 40 से 60 प्रतिशत तक आसार बने हुए हैं। जबकि, शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम कुरेन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान)।
चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिजवी।