IPL 2024 के 68वें मुकाबले में बीती रात, शनिवार यानी 18 अप्रैल को Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में RCB ने शानदार जीत करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं CSK को करारी हार का सामना करना पड़ा और उनका सफर इस सीजन से समाप्त हो गया।
इस मुकाबले में 19वें ओवर तक लग रहा था कि चेन्नई की जीत पक्की है, लेकिन MS Dhoni के विकेट ने सब बदल कर रख दिया। ऐसें में अब आरसीबी के खिलाफ इस करारी हार के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द छलका है। उन्होंने अपना दुख बयां करते हुए कहा है कि हमें सिर्फ 2 बड़े शॉट्स की जरुरत थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
सिर्फ 2 बड़े हिट की जरुरत थी – ऋतुराज गायकवाड़
बता दें कि RCB vs CSK मुकाबले में हार के बाद सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि, “ये एक अच्छा विकेट था जिसपर 200 के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता था। मैच में हम लगातार विकेट गंवाते गए जिसके वजह से मैच में हमें हार झेलनी पड़ी। प्लेऑफ के लिए हमें बस दो बड़े हिट की जरुरत थी और पिछले साल के फाइनल में भी यहीं स्थिति थी। ये टी20 क्रिकेट है और इसमें ऐसा अक्सर देखने को मिलता है।”