बीती रात Royal Challengers Bengaluru और Chennai Super Kings के बीच प्लेऑफ के आखिरी स्पॉट के लिए नॉकआउट मुकाबला खेला गया, जिसमें RCB ने CSK के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली।
इस मुकाबले में CSK ने आखिरी तक लड़ाई लड़ी, लेकिन अंतिम ओवर की पहली गेंद पर धोनी का छक्का और दूसरी गेंद पर विकेट ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। इसके बाद ही चेन्नई की हार तय हो गई थी। हालांकि CSK के लिए MS Dhoni की तूफानी पारी के बावजूद RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दे दिया है। दरअसल, कार्तिक ने कहा है कि RCB को जीत धोनी की वजह से मिली।
क्या MS Dhoni ने ही दिलाई RCB को जीत?
दरअसल, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के बाद RCB ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि धोनी ने ही बेंगलुरू को जीत दिलाई। दरअसल, कार्तिक ने बताया है कि, “एमएस धोनी का चिन्नास्वामी के बाहर 110 मीटर का छक्का मारना सबसे अच्छी बात थी, इससे हमें एक नई गेंद मिली जिससे हमें मदद मिली।”
MS Dhoni के छक्के ने बिगाड़ा CSK का खेल?
दरअसल इस मुकाबले के आखिरी ओवर में CSK को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए 17 रनों की जरुरत थी और मैच पूरा चेन्नई के पक्ष में लग रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के बाद गेंद काफी गिली थी और गेंदबाजों को काफी मुश्किल हो रही थी। नतीजा ये रहा कि यश दयाल की पहली गेंद ही गलती से फुल टॉस चली गई, जिसपर धोनी ने 110 मीटर लंबा छक्का स्टेडियम की छत पर मार दिया, जो मैदान से बहार चला गया।
इसके बाद अंपायर्स को नई गेंद लानी पड़ी। नई गेंद के आने के बाद अगली ही गेंद पर यश ने धोनी को आउट कर वापस भेज दिया। इसके बाद की बची 3 गेंदों में जडेजा और शार्दुल ठाकुल महज 3 रन ही निकाल सके, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।