RR vs RCB Eliminator: राजस्थान के खिलाफ हारकर IPL 2024 से बाहर होने के बाद छलका डू प्लेसिस का दर्द, बोलें, “अच्छे स्कोर से 20 रन पीछे रह गए…”

Pranjal Srivastava
Published On:
RR vs RCB Eliminator

बीती रात यानी 22 अप्रैल को Rajasthan Royals और Royal Challengers Bengaluru के बीच खेला गया एलिमिनेटर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें RR ने RCB को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर 2 की टिकट हासिल कर ली। वहीं इस मुकाबले में हार के बाद अब RCB का सफर इस सीजन के समाप्त हो गया।

इस मुकाबले में पहले तो RCB का बल्लेबाजी क्रम बेहद फ्लॉप रहा। वहीं इसके बाद गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा, जिसकी वजह से उन्हें प्लेऑफ में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में इस हार के बाद RCB के कप्तान Faf du Plessis का दर्द छलका है और उन्होंने हार का कारण भी बताया है। 

Faf Du Plessis ने बताया अपनी हार का कारण

बता दें कि RR vs RCB मैच के बाद टीम की करारी हार पर बात करते हुए फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि, “ओस आने के साथ, हमें लगा कि हम बल्ले से कमजोर हैं। मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर से 20 रन पीछे रह गए। लड़कों को श्रेय – उन्होंने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। आप बस इतना ही मांग सकते हैं। यदि आप स्वाभाविक रूप से पिच और परिस्थितियों का आकलन करते हुए देखें, तो आप कहेंगे कि यह 180 पिच है क्योंकि यह ऊपर की ओर स्विंग कर रही थी और काफी धीमी थी।”

वहीं इसके आगे डु प्लेसिस ने आगे कहा, “लेकिन इस सीज़न में हमने जो पाया है, प्रभावशाली खिलाड़ी के साथ, बराबर स्कोर अब पर्याप्त नहीं है। साथ ही ओस भी आ रही है। बेहद गर्व है। बहुत सारी टीमें – 9 में से 1 के बाद उनके पहिए ख़राब हो गए होंगे। लगातार छह गेम में इस तरह से वापसी करने के लिए बहुत सारे दिल और चरित्र की आवश्यकता होती है। आज रात हम बल्ले से अतिरिक्त 20 रन बनाने के मामले में खास नहीं थे।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On