IPL 2024 के दौरान से ही Hardik Pandya के आलोचनाओं का दौर जारी है। आईपीएल के इस सीजन में हार्दिक की टीम बुरी तरह से फ्लॉप भी रही, जिसने लोगों को और भी ज्यादा मौका दे दिया उनकी आलोचना करने का। वहीं इसके बाद भी T20 World Cup 2024 में उनके सेलेक्शन पर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि उनकी वापसी हो चुकी है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में अबतक हार्दिक जबरदस्त फॉर्म में आ रहे हैं। बीते दिन भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत की, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में पांड्या का योगदान काफी शानदार रहा। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए और इसके बाद उन्होंने आलोचकों का करार जवाब भी दिया।
Hardik Pandya की धमाकेदार वापसी
बता दें कि IND vs IRE मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट लेने के भगवान का शुक्रियाअदा किया। उन्होंने कहा कि, “देश के लिए खेलना हमेशा विशेष होता है, गौरव के लिए खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं विश्व कप में योगदान देने में सक्षम हूं, भगवान दयालु हैं।” इसके आगे उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद भी किया। पांड्या ने आगे कहा, ”हम भारतीय हर जगह हैं, हम दुनिया पर राज करते हैं, उनका समर्थन पाकर अच्छा लगा।”
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं पांड्या
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अबतक इस टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। IND vs IRE मैच में उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडेन के साथ 3 विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले में पांड्या ने 23 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी और 1 विकेट भी चटकाया था।