श्रेयस अय्यर को लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद कुछ समय पहले BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भी हिस्सा लेने का कोई मौका नहीं मिल पाया। दरअसल, अय्यर कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर जूझ रहे हैं। ऐसे में अब अपनी फिटनेस की समस्या पर श्रेयस अय्यर ने आखिरकार बात की है।
लंबे समय से पीठ के दर्द से परेशान चल रहे हैं Shreyas Iyer
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर बीते 1 साल से भी ज्यादा समय से पीठ की लगातार दर्द से परेशान चल रहे हैं। इस दर्द के कारण काफी महीनों तक टीम से बाहर रहने के बाद अय्यर ने सितंबर में ही एशिया कप के लिए वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने वनडे विश्व कप में भी खेला और शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी वह हिस्सा रहे।
आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर ने अपनी अगुवाई में KKR को ट्रॉफी भी दिलाई। ऐसे में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा ही रहा है। हालांकि पहले तो उन्हें बीसीबीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर होना पड़ा और उसके बाद अब फिटनेस को लेकर वो टी20 वर्ल्ड कप का भी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में आखिरकार उन्होंने अपने फिटनेस को लेकर बात की है।
श्रेयस अय्यर ने अपनी फिटनेस को लेकर क्या कहा?
आपको बता दें कि अय्यर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी फिटनेस को लेकर बात करते हुए कहा कि, “मैंने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया। मैं इसके बाद ब्रेक लेना चाहता था, अपने शरीर पर काम करना चाहता था और कुछ क्षेत्रों में अपनी ताकत बढ़ाना चाहता था – संवाद की कमी के कारण कुछ फैसले मेरे पक्ष में नहीं गए।”