T20 World Cup 2024 में बुधवार रात न्यूयॉर्क में भारत और यूएसए के बीच शानदार मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अब भारतीय टीम ने सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने समा बांध लिया। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने बताया है कि आखिरी वो यूएस एक खिलाफ ये मुकाबला कैसे जीते?
USA vs IND मैच में जीत का फॉर्मुला
बता दें कि इस मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “हमें मालूम था कि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा। जिस तरह से हमने अपना धैर्य बनाए रखा और साझेदारी की, वो काबिल-ए-तारीफ है। सूर्या और दुबे को परिपक्वता दिखाने और हमें जीत दिलाने का श्रेय जाता है। सूर्या का गेम अलग है। अनुभवी खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है। आज जिस तरह से उसने खेल को आगे बढ़ाया और हमें जीत दिलाई, वह श्रेय का हकदार है।”
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी शानदार रही। ऐसे में गेंदबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि, “हम जानते थे कि गेंदबाजों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होगी। यहां रन बनाना मुश्किल था। सभी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया, खासकर अर्शदीप सिंह ने।”
ऐसा रहा मुकाबला
मैच की बात करें अगर तो इस मुकाबले में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही इस मुकाबले को जीत लिया।