Team India के लिए नए हेड कोच की तलाश इन दिनों काफी जोरों पर है। इस पद के लिए सबसे बेस्ट दावेदार टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी Gautam Gambhir माने जा रहे हैं, जिन्होंने बीते दिन इस पद के लिए इंटरव्यू भी दिया था। कई दिग्गजों और पूर्व खिलाड़ियों का मानना भी है कि ये टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए गंभीर से अच्छा दावेदार नहीं हो सकता।
इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने भी गौतम गंभीर को मुख्य कोच के लिए बेस्ट दावेदार बताया है। उनका कहना है कि गंभीर ऐसे व्यक्ति हैं कि वो जो भी छूते हैं, वो सोना बन जाती है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया गेंदबाजी कोच की भूमिका के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा या जहीर खान पर संभावित विकल्प के रूप में विचार करने का भी सुझाव दिया है।
कामरान अकमल ने Gautam Gambhir को बताया हेड कोच पद का बेस्ट दावेदार
आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए बेस्ट दावेदार भी बताया है। उनका कहना है कि, “गंभीर जो चीज छूता है, वो सोना बन जाती है। वो जिस टीम से जुड़ता है, वो सफल हो जाती है।”
कामरान अकमल ने कहा कि, “टीम इंडिया को किसी विदेशी कोच की जरूरत नहीं है। उनके पास बहुत सारे विकल्प और प्रतिभा हैं। द्रविड़ के बाद, गौतम गंभीर से सर्वश्रेष्ठ और बड़ा कोई नहीं हो सकता। वह एक बड़े खिलाड़ी थे और एक महान कोच भी बनेंगे। भारत के पास अभी सबसे अच्छा विकल्प है।”
“हम अब भी अच्छे दोस्त हैं” – कामरान अकमल
इसके आगे कामरान अकमल ने गौतम गंभीर संग अपनी दोस्ती पर बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय तक साथ में क्रिकेट खेला है और वो अच्छे दोस्त हैं। अकमल ने कहा कि, “गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के साथ थे। उन्होंने उनके नेतृत्व में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। वह केकेआर के मेंटर बने और वे चैंपियन बने। वह एक अद्भुत योजनाकार हैं और उनके पास शानदार क्रिकेटिंग दिमाग है। मैंने उनके साथ बहुत क्रिकेट खेला है। हम लंबे समय से साथ हैं। हमने साथ में खेला, खाना खाया और बातचीत की। हम अब भी अच्छे दोस्त हैं।”