भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 World Cup 2024 का फाइनल मुकाबला आज 29 जून यानी शनिवार रात 8 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देंगी।
बता दें कि भारत के लिए जहां उनका दूसरा ICC ट्रॉफी जीतने का मौका है, तो वहीं साउथ अफ्रीका अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीतने की फिराक में है। हालांकि इस बीच वेस्टइंडीज का मौसम भी फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। फैंस को चिंता सता रही है कि आज के इस मुकाबले में भी बारिश खलल ना डाले। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आज बारबाडोस का मौसम कैसा रहने वाला है –
IND vs SA Final Weather Report
बारबाडोस के मौसम की बात करें अगर तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फाइनल मुकाबले के दिन और साथ ही रिजर्व डे यानी शनिवार और रविवार दोनों ही दिन भारी बारिश की संभावना जताई गई है। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज में फिलहाल मानसून का मौसम है, इसलिए पूरे क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने कहा है कि 29 जून को बारबाडोस में बादल छाए रहने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ बारिश और गरज के साथ हवाएं चलने की भी संभावना है।