टीम के साथ तीसरे वनडे मैच के लिए तिरुवनंतपुरम नहीं जाएंगे कोच राहुल द्रविड़ ,सामने आई बड़ी वजह : भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं आई है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ स्वास्थ्य कारणों से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं और तीसरे वनडे के लिए उनका टीम के साथ रहना काफी मुश्किल है.
राहुल द्रविड़ ने हाल ही में 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपना जन्मदिन भारतीय टीम के साथ मिलकर मनाया। हालांकि अब खबर आ रही है कि वह बीमार हो गए हैं।
RevSportz की खबर के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान राहुल द्रविड़ बीमार पड़ गए थे और इसी वजह से वह शुक्रवार सुबह ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे. कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को टीम होटल में बेचैनी महसूस हुई और ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्होंने दवाई ली.
ये भी पढ़े : श्रेयस अय्यर का स्टार क्रिकेटर बनने का सफर, किसने दिया अय्यर का साथ
अब ऐसे में तीसरे वनडे के दौरान राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ रहना काफी मुश्किल है. यह मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाना है। भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों को बैक टू बैक मैच खेलने थे और इस वजह से खिलाड़ियों को रिकवरी का टाइम नहीं मिल पाया.
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को चार विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज भी जीती है। टीम ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 39.4 ओवर में महज 215 रन पर सिमट गई. जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 43.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। तीसरा मैच जीतकर टीम क्लीन स्वीप करना चाहेगी।














