34 साल से लगे कलंक का वही हाल रहेगा या फिर धुलेगा- शनिवार को दोनों टीमें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेलेगी। यह काफी अहम मैच होने वाला है क्योंकि मेहमान टीम के पास पिछले 34 साल से अपने ऊपर लगे कलंक को इस मैच में धोने का मौका होगा.
गौरतलब है कि भारत में वनडे सीरीज खेलने आई टीम ने पिछली 7 में से 6 सीरीज गंवाई हैं और एक और हार का मतलब होगा कि सीरीज हार जाएगी.
हैदराबाद में खेले गए पहले मैच के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी और अब अजेय बढ़त लेने की कगार पर है. पहले मैच के दौरान मेजबान टीम ने जोरदार टक्कर दी।
शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
माइकल ब्रेसवेल के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड 131 रन पर 6 विकेट गंवाने के बावजूद अंतिम ओवर में पहुंच
कीवी टीम पर 34 साल से लगा कलंक
न्यूजीलैंड ने अब तक भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीती है। 1988-89 के भारत दौरे के दौरान कीवी टीम ने अपनी पहली वनडे सीरीज खेली थी।
बीते सालों में न्यूजीलैंड छह बार सीरीज जीतने के इरादे से फाइनल में पहुंचा है, लेकिन हर बार उसे सीरीज जीतने की कोशिश में हार का सामना करना पड़ा है.
यह पहली बार था जब उन्होंने चार मैचों की श्रृंखला में 4-0 से जीत दर्ज की और बाद की पांच मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती। 1999 में भी नतीजा यही रहा था।
2010 में कीवी टीम को 5-0 से हराया था। 2016-17 तक भारत ने 3-2 से सीरीज जीती थी। पिछली सीरीज को भारत ने तीन मैचों में 2-1 से जीता था।
यह भी पढ़ें- VIRAL NEWS: वो क्रिकेटर जिन्होंने साथी खिलाड़ियों के पत्नी से ही कर ली शादी.