Virat Kohli : विराट कोहली ने लंदन में पास किया फिटनेस टेस्ट – सुनील छेत्री ने किया खुलासा

Atul Kumar
Published On:
Virat Kohli

Virat Kohli – भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली अब पूरी तरह वनडे क्रिकेट पर फोकस कर चुके हैं। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वह एक्शन में दिखेंगे।

पिछले एक साल में कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने करियर को वनडे फॉर्मेट तक सीमित कर दिया है। उनका लक्ष्य साफ है—वनडे विश्व कप 2027 तक फिट और फॉर्म में बने रहना।

कोहली का फिटनेस टेस्ट विवाद

हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अनिवार्य फिटनेस टेस्ट दिए। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने ये टेस्ट यहीं पूरे किए। लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि विराट कोहली ने लंदन में फिटनेस टेस्ट पास किया।

इसको लेकर सवाल उठे कि टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों को भारत में टेस्ट देना पड़ा, जबकि कोहली ने विदेश में टेस्ट दिया।

सुनील छेत्री का खुलासा

इस विवाद पर भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री ने मुहर लगा दी है। एक पॉडकास्ट में छेत्री ने बताया कि कोहली ने उन्हें लंदन से अपना फिटनेस टेस्ट स्कोर शेयर किया था।

उन्होंने कहा:
“कुछ दिन पहले उसने (कोहली) मुझे अपने टेस्ट का स्कोर भेजा, जो वह लंदन में कर रहे थे। यह देखना लत लगाने जैसा है। ऐसे खिलाड़ियों को देखकर मोटिवेशन मिलता है। खराब दिनों में भी आप सोचते हैं—चलो उठो और ट्रेनिंग करो। जब आप टॉप पर होते हैं, तो हर कोई विराट कोहली या रोनाल्डो जैसा बनना चाहता है, और दोनों का फिटनेस लेवल वाकई अविश्वसनीय है।”

वनडे वर्ल्ड कप 2027 पर नजर

वनडे वर्ल्ड कप 2027 का आयोजन साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होगा। कोहली का लक्ष्य है कि तब तक वह अपने खेल और फिटनेस दोनों को शीर्ष स्तर पर बनाए रखें। उनका अनुशासित डाइट प्लान और ट्रेनिंग रूटीन पहले से ही बाकी खिलाड़ियों और फैन्स के लिए प्रेरणा बन चुका है।

फिटनेस से कोहली की पहचान

विराट कोहली सिर्फ अपने रन बनाने की क्षमता के लिए नहीं बल्कि फिटनेस कल्चर बदलने के लिए भी जाने जाते हैं। भारतीय क्रिकेट में यो-यो टेस्ट और उच्च स्तर की फिटनेस स्टैंडर्ड की शुरुआत उन्हीं की वजह से मानी जाती है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On