Mohammad Siraj – भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2025 के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगस्त महीने का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना। सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पछाड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन
सिराज को यह सम्मान इंग्लैंड दौरे पर शानदार गेंदबाजी के चलते मिला। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और निर्णायक टेस्ट में उन्होंने 9 विकेट चटकाए—पहली पारी में 4 और दूसरी में 5। उनके घातक स्पैल ने भारत को यादगार जीत दिलाई और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
पूरी सीरीज में सिराज का जलवा कायम रहा। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए। करीब 185.3 ओवर की लंबी गेंदबाजी के बावजूद उनकी रफ्तार और धार बरकरार रही। यही नहीं, इस सीरीज ने उन्हें भारत का भरोसेमंद स्ट्राइक बॉलर साबित किया।
सिराज ने जताई खुशी
आईसीसी अवॉर्ड जीतने के बाद सिराज ने कहा—“आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बेहद खास है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी मेरे करियर की यादगार सीरीज रही। यह अब तक की सबसे कठिन प्रतियोगिताओं में से एक थी।”
अन्य नामांकित खिलाड़ी
- मैट हेनरी (न्यूजीलैंड): जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 16 विकेट लेकर नामांकन पाया।
- जेडन सील्स (वेस्टइंडीज): पाकिस्तान के खिलाफ 34 साल बाद वनडे सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट लिए, जिसमें आखिरी मैच में 18 रन देकर 6 विकेट शामिल रहे।
महिला वर्ग में सम्मान
महिला क्रिकेट में अगस्त 2025 के लिए आयरलैंड की ऑलराउंडर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।