Sunil Gavaskar – भारत और पाकिस्तान का टकराव हमेशा सुर्खियाँ बटोरता है, लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रही। एशिया कप 2025 के छठे मैच में पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने पड़ोसी टीम को एक नया नाम दे दिया—“पोपटवाड़ी टीम।”
मुंबई क्रिकेट सर्कल में यह शब्द लंबे समय से कमज़ोर टीमों के लिए इस्तेमाल होता आया है। गावस्कर की यह टिप्पणी अब सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ रही है।
भारत की एकतरफा जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को सिर्फ 128 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने महज 25 गेंदें और 7 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की जिम्मेदार पारी खेली, जबकि युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने तेज़-तर्रार 31 रन बनाकर शुरुआत से ही पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया।
गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव सबसे चमकदार रहे, जिन्होंने 3 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
गावस्कर का ‘पोपटवाड़ी’ तंज
मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा,
“यह मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसी नहीं लगी। यह तो पोपटवाड़ी टीम जैसी लग रही थी।”
मुंबई की क्रिकेट संस्कृति में ‘पोपटवाड़ी’ शब्द उस टीम के लिए बोला जाता है, जिसकी गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी बेहद हल्की और आसान लगे। दिलीप सरदेसाई जैसे कई पुराने दिग्गज भी कमजोर आक्रमण को अक्सर “पोपटवाड़ी” कहकर चिढ़ाया करते थे।
पाकिस्तान क्रिकेट पर गावस्कर की यादें
गावस्कर ने अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि बचपन में वे चर्चगेट स्टेशन से वानखेड़े स्टेडियम तक दौड़ते हुए पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ हनीफ मोहम्मद को देखने जाते थे। उन्होंने साफ कहा—
“यह वही पाकिस्तान टीम नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह टीम दूसरी बड़ी टीमों को ज्यादा चुनौती दे पाएगी।”
किन टीमों से सावधान रहना होगा भारत को?
पाकिस्तान को नज़रअंदाज़ करते हुए गावस्कर ने भारत के लिए दो बड़े खतरे गिनाए—श्रीलंका और अफगानिस्तान।
उनके मुताबिक, श्रीलंका के पास तेज़ और स्पिन दोनों का मजबूत आक्रमण है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम अपनी अप्रत्याशितता और राशिद खान जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ियों की वजह से किसी भी दिन बड़ा उलटफेर कर सकती है।