Suryakumar Yadav : सूर्यकुमार का बयान वायरल- “राइवलरी कहना बंद करो” भारत फिर जीता पाकिस्तान से

Atul Kumar
Published On:
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav – भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 का पहला मुकाबला काफी चर्चा में रहा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज़ में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।

खास बात ये रही कि कप्तान सूर्यकुमार ने जीत के बाद साफ शब्दों में कहा—“IND vs PAK अब राइवलरी नहीं रह गई है, इसे राइवलरी कहना बंद करो।”

भारत की दमदार जीत

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान (58) और सैम अयूब की पार्टनरशिप ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान की रफ्तार रोक दी।

भारत के लिए रनचेज आसान रहा। ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) ने सिर्फ 9.5 ओवर में 105 रन जोड़ दिए। इसके बाद तिलक वर्मा (30 नाबाद) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

मैचभारत का स्कोरपाकिस्तान का स्कोरनतीजा
सुपर-4, एशिया कप 2025172/4 (18.1 ओवर)171/7 (20 ओवर)भारत 6 विकेट से जीता

सूर्यकुमार यादव का बयान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव ने कहा:
“अगर 15-20 मैचों में टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला हो, तभी उसे राइवलरी कहते हैं। लेकिन 12-3 जैसे अंतर को राइवलरी नहीं कहा जा सकता। हमने पाकिस्तान से बेहतर क्रिकेट खेला है, खासकर 7 से 15 ओवर के बीच।”

भारत-पाकिस्तान हेड-टू-हेड

भारत और पाकिस्तान का एशिया कप में आमना-सामना अक्सर सुर्खियों में रहता है। लेकिन इस जीत के बाद हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और भी एकतरफा हो गया।

टूर्नामेंटभारतपाकिस्तान
एशिया कप (टी20+ODI)123

मैच का टर्निंग प्वॉइंट

पाकिस्तान की शुरुआत तेज थी और लग रहा था कि टीम 200 तक जा सकती है। लेकिन शिवम दुबे की स्पेल ने मैच पलट दिया। दुबे ने लगातार दो बड़े विकेट निकालकर पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी बिखेर दी। वहीं, अभिषेक शर्मा की पावरहिटिंग ने भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई, जिसे टीम ने आखिर तक बनाए रखा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On