Asia Cup 2025 – टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह तो बना ली है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं के घेरे में हैं। वजह? सुपर-4 के मुकाबले में संजू सैमसन को बल्लेबाजी का मौका तक नहीं दिया गया, जबकि 5 विकेट जल्दी गिर चुके थे।
हैरानी की बात यह है कि सैमसन टीम शीट में नंबर 5 पर दर्ज थे, फिर भी उनकी जगह शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर बल्लेबाजी के लिए पहले उतरे और दोनों ही फ्लॉप रहे।
सैमसन को मौका क्यों नहीं मिला?
बांग्लादेश के खिलाफ इस अहम मैच में भारत की पारी 168 रन पर सिमट गई। अक्षर पटेल 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना पाए और शिवम दुबे महज़ 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर लौट गए। अगर यहां संजू सैमसन को उनकी तय पोजिशन पर भेजा जाता तो शायद स्कोर बड़ा खड़ा होता।
कोच और मैनेजमेंट पर सवाल
मैच से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशे ने साफ कहा था कि मैनेजमेंट सैमसन को नंबर 5 पर बैक कर रहा है। लेकिन अगले ही दिन यह भरोसा हवा हो गया।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सैमसन ओपनिंग करते रहे थे, मगर शुभमन गिल की वापसी से उन्हें स्लोट खोना पड़ा। अब जब उन्हें नंबर 5 का रोल सौंपा गया, तब भी मौका न मिलना फैंस और एक्सपर्ट्स दोनों को खटका।
पूर्व क्रिकेटरों की नाराजगी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोडा गणेश ने एक्स (Twitter) पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “संजू सैमसन को आठवें नंबर पर रखना किसी भी क्रिकेट तर्क के खिलाफ है। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।” गणेश की तरह कई विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तरह का प्रयोग टीम की बैटिंग लय बिगाड़ सकता है और किसी खिलाड़ी के आत्मविश्वास को भी चोट पहुंचा सकता है।
गंभीर की सोच पर उठे सवाल
गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया। शिवम दुबे को नंबर तीन पर भेजा गया, चार पर सूर्यकुमार यादव, पांच पर हार्दिक पांड्या, छठे पर तिलक वर्मा और सातवें पर अक्षर पटेल उतरे। इस फेरबदल में सैमसन का रोल पूरी तरह गौण हो गया। यही वजह है कि कोच की रणनीति पर अब सवाल उठने लगे हैं।