Asia Cup 2025 : एशिया कप इतिहास का पहला भारत-पाक फाइनल – टीम इंडिया अजेय अभियान के साथ उतरेगी

Atul Kumar
Published On:
Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 – एशिया कप 2025 का इतिहास रचने वाला दिन आ गया है। पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को एशिया कप फाइनल में आमने-सामने होंगी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने और टूर्नामेंट के बहिष्कार की आवाजें उठी थीं।

ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के मैचों में भी दर्शकों की संख्या कम रही, लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले के लिए सभी 28 हजार टिकट बिक चुके हैं। यानी भारत-पाक फाइनल होगा पूरी तरह हाउसफुल।

ग्रुप से फाइनल तक का दर्शक पैटर्न

न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत ग्रुप स्टेज में हुई, तब करीब 20 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद 21 सितंबर को सुपर-4 के मैच में दर्शकों की संख्या घटकर 17 हजार रह गई।

लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट अपने निर्णायक दौर में पहुंचा, माहौल बदला और अब फाइनल के टिकट 100% बिक गए हैं।

भारत की फॉर्म जबरदस्त

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है। पाकिस्तान को भी ग्रुप स्टेज और सुपर-4, दोनों मुकाबलों में भारत ने एकतरफा अंदाज में हराया।

इस साल भी भारत का टी20 रिकॉर्ड शानदार है—अब तक खेले 11 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है। एकमात्र हार 28 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में मिली थी।

भारत बनाम पाकिस्तान: हेड-टू-हेड

टी20 इंटरनेशनल में अब तक भारत और पाकिस्तान 15 बार भिड़ चुके हैं। इनमें से 12 बार भारत ने बाज़ी मारी है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 3 बार जीत सका है। इस आंकड़े से भी साफ है कि भारतीय टीम का पलड़ा फाइनल में भारी रहेगा।

टी20 मुकाबलेभारत की जीतपाकिस्तान की जीत
15123

अभिषेक शर्मा पर निगाहें

फाइनल में सबकी निगाहें ओपनर अभिषेक शर्मा पर होंगी। वह इस समय टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं और एशिया कप 2025 में धमाकेदार फॉर्म में हैं। 6 मैचों में उन्होंने 51.5 की औसत से 309 रन बना लिए हैं।

अगर वे 23 रन और बना लेते हैं, तो किसी भी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। यह रिकॉर्ड अभी इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के नाम है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023-24 में 331 रन बनाए थे।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On