Test 2025 : भारत वेस्टइंडीज टेस्ट साई सुदर्शन फ्लॉप – पार्थिव पटेल ने जताई चिंता

Atul Kumar
Published On:
Test 2025

Test 2025 – अहमदाबाद में खेले जा रहे भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट 2025 का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों और केएल राहुल के नाम रहा। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 162 रन पर समेट दिया।

जवाब में भारत ने ठोस शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 121 रन बना लिए। केएल राहुल 53 रन पर नाबाद लौटे और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

सिराज-बुमराह का दमदार स्पेल

पहली ही सुबह भारतीय तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह और सिराज ने मिलकर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। 44.1 ओवर में कैरेबियाई टीम महज 162 रन ही जोड़ सकी।

भारत की पारी – यशस्वी अच्छे, सुदर्शन फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। यशस्वी ने 36 रन बनाए लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन एक बार फिर फ्लॉप रहे। वह 19 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

पार्थिव पटेल की टिप्पणी – दबाव में साई सुदर्शन

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने माना कि साई सुदर्शन दबाव में दिखे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में उन्होंने कहा,
“साई आज थोड़ा संकोच में नज़र आए।

वह बाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ सामान्य तौर पर बेहतर फुटवर्क करते हैं लेकिन आज स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रहे। मुझे लगता है कि वह तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने के दबाव में हैं। उन्हें शांत रहकर खेलना होगा।”

सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक 4 मैचों की 7 पारियों में 147 रन बनाए हैं। उनका औसत 21 का है, जो टेस्ट टीम में उनकी स्थिति पर सवाल खड़े कर रहा है।

स्टंप्स तक भारत की स्थिति

पहले दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट पर 121 रन बना लिए थे। राहुल 53* पर नाबाद हैं और कप्तान शुभमन गिल उनके साथ क्रीज पर हैं। हालांकि टीम अभी भी वेस्टइंडीज के स्कोर से 41 रन पीछे है लेकिन पारी के शुरुआती हालात देखते हुए भारत की पकड़ मैच पर मज़बूत हो चुकी है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On