World Cup 2025 : भारत का जलवा ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में तीन भारतीय खिलाड़ियों की एंट्री

Atul Kumar
Published On:
World Cup 2025

World Cup 2025 – वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का रोमांचक समापन रविवार, 2 नवंबर की रात को हुआ, जहां टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार भारत वुमेंस वर्ल्ड कप चैम्पियन बना, लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज़ टूर्नामेंट की ICC Team of the Tournament 2025 की घोषणा के वक्त देखने को मिला।

विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर न तो इस टीम की कप्तान बनीं और न ही उनका नाम इसमें शामिल है।

ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट – कौन-कौन शामिल हैं?

आईसीसी की घोषित टीम में भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन खिलाड़ी हैं। वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान से एक-एक खिलाड़ी को जगह मिली है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को चयनकर्ताओं ने शामिल किया है।

हरमनप्रीत के टीम से बाहर होने की वजह उनकी फॉर्म रही। लीग चरण में भारतीय टीम के तीन मैच हारने और कप्तान के बल्ले का न चलना निर्णायक रहा। हालांकि सेमीफाइनल में उन्होंने अहम पारी खेली, लेकिन चयनकर्ताओं ने आंकड़ों के आधार पर फैसला लिया।

भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन

स्मृति मंधाना पूरे टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स ने सेमीफाइनल में शानदार शतक जड़ा, जबकि दीप्ति शर्मा को पूरे टूर्नामेंट की Player of the Tournament घोषित किया गया। उनका ऑलराउंड प्रदर्शन भारत की जीत में अहम रहा।

खिलाड़ीदेशभूमिकाविशेष प्रदर्शन
स्मृति मंधानाभारतओपनरटूर्नामेंट में सर्वाधिक चौके
जेमिमा रोड्रिग्सभारतबल्लेबाजसेमीफाइनल में शतक
दीप्ति शर्माभारतऑलराउंडरप्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

कप्तान बनीं लॉरा वोल्वार्ट

साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट को आईसीसी ने इस टीम की कप्तानी सौंपी है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजैन कैप और नडीन डीक्लर्क को भी जगह मिली। वोल्वार्ट का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में गरजा और उन्होंने कप्तान के रूप में साउथ अफ्रीका को फाइनल तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया की तिकड़ी और इंग्लैंड-पाकिस्तान से एक-एक नाम

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऐश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग को टीम में चुना गया। इन तीनों ने बॉल और बैट दोनों से संतुलन बनाए रखा।

इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन को टीम में शामिल किया गया है, जबकि पाकिस्तान की सिद्रा नवाज विकेटकीपर के रूप में चयनित हुईं — दिलचस्प बात यह कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा था, फिर भी सिद्रा के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया।

12वें खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड की नैट स्कीवर ब्रंट को चुना गया है।

ICC वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट – पूरी लिस्ट

  1. स्मृति मंधाना (भारत)
  2. लॉरा वोल्वार्ट (साउथ अफ्रीका, कप्तान)
  3. जेमिमा रोड्रिग्स (भारत)
  4. मारिजैन कैप (साउथ अफ्रीका)
  5. ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
  6. दीप्ति शर्मा (भारत)
  7. एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
  8. नडीन डीक्लर्क (साउथ अफ्रीका)
  9. सिद्रा नवाज (पाकिस्तान)
  10. अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)
  11. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
  12. नैट स्कीवर ब्रंट (इंग्लैंड)

भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक पल

भारतीय वुमेंस टीम का यह वर्ल्ड कप जीतना सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है। स्मृति और दीप्ति जैसे नाम अब घर-घर में जाने जाते हैं। हरमनप्रीत की कप्तानी में यह टीम जिस जुनून से खेली, उसने लाखों भारतीय फैंस के दिल जीत लिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On