SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 खिलाड़ियों को छोड़ा – कमिंस की टीम ऑक्शन में करेगी बड़ा दांव

Atul Kumar
Published On:
SRH

SRH – सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार रिटेंशन डे पर बिल्कुल साफ़ संदेश दे दिया—टीम बल्लेबाज़ी को अपनी रीढ़ मानकर चल रही है और गेंदबाज़ी में बड़े बदलाव की तैयारी कर चुकी है।

SRH Retained and Released Players List जारी होते ही पता चल गया कि पैट कमिंस की कप्तानी वाली यह टीम IPL 2026 से पहले अपना बॉलिंग अटैक नए सिरे से गढ़ना चाहती है।


टीम ने कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जबकि ट्रैविस हेड–अभिषेक शर्मा–हेनरिक क्लासेन–इशान किशन जैसे धुआंधार बल्लेबाज़ों को रिटेन करके अपने सबसे बड़े हथियार को सुरक्षित रखा है।

पिछले सीजन में SRH की सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाज़ी रही थी—और मोहम्मद शमी के LSG ट्रेड होने के बाद यह कमी और बढ़ गई है।
इसलिए 25.50 करोड़ रुपये के भारी पर्स के साथ ऑक्शन में SRH आक्रामक खरीददारी कर सकती है।

SRH Released Players List (IPL 2026)

टीम ने सात खिलाड़ियों को रिलीज कर पर्स को मजबूती दी—

रिलीज खिलाड़ी
मोहम्मद शमी
एडम जैंपा
राहुल चाहर
वियान मुल्डर
अभिनव मनोहर
अथर्व तायडे
सचिन बेबी

स्पिन और इंडियन पेस—दोनों सेक्शन में SRH बड़े बदलाव का रास्ता खोल चुकी है।

SRH Retained Players List (IPL 2026)

श्रेणीखिलाड़ी
कप्तानपैट कमिंस
टॉप ऑर्डरट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर/बल्लेबाज़इशान किशन, हेनरिक क्लासेन
युवा बल्लेबाज़अनिकेत वर्मा, आर स्मरण
ऑलराउंडरनितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, कामिंडु मेंडिस
तेज गेंदबाज़हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, जयदेव उनादकट
स्पिन/युवाईशान मलिंगा, जीशान अंसारी

SRH ने अपने सबसे विस्फोटक बैटिंग पैक—हेड + अभिषेक + किशन + क्लासेन—को बरकरार रखते हुए बाकी सेक्शन को खुला छोड़ा है। इसका मतलब है कि टीम पावर-हिटिंग पर भरोसा करते हुए गेंदबाज़ी की नई नींव तैयार करेगी।

SRH Auction Purse IPL 2026

25.50 करोड़ रुपये
इतना बड़ा पर्स सनराइजर्स को कम से कम दो बड़े गेंदबाज़ और एक विदेशी पावर बॉलर खरीदने की ताकत देता है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On