ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के चोटिल होने से भारत को फायदा मिलेगा , पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान : भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी कमजोरी सामने आ गई है। सीरीज से पहले उनके कई दिग्गज खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है और इसी वजह से भारत को इसका फायदा मिल सकता है. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक कंगारू टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और इसका फायदा भारत को मिल सकता है.
दरअसल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं। जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन भी चोट की समस्या से जूझ रहे है और पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के चोटिल होने से भारत को मिली राहत- मांजरेकर
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान संजय मांजरेकर ने कहा, ‘जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन के चोटिल होने से भारत को काफी राहत मिली होगी।
इसका कारण यह है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी में कुछ दिक्कत आ रही है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारत को बड़ा झटका लगा है।
हालांकि चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कमजोर हो गई है. अगर हेजलवुड और स्टार्क फिट होते तो ऑस्ट्रेलिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरता।
वहीं, संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी बड़ी चिंता जताई है। उन्होंने रोहित शर्मा की फॉर्म और फिटनेस को लेकर फीडबैक दिया है।
ये भी पढ़े : आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तारीखों का किया ऐलान , इंग्लैंड के इस मैदान पर खेला जाएगा फाइनल
मांजरेकर के मुताबिक रोहित शर्मा लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं और इसलिए देखने वाली बात होगी कि वह उस तरह की लय में होंगे या नहीं.
आपको बता दें कि दरअसल रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवां टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे. उन्हें कोरोना हो गया था और इसी वजह से वो इस मैच से बाहर हो गए थे.
इसके बाद चोट के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था. कुल मिलाकर कप्तान रोहित ने लंबे समय से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.