पहले ही ओवर मे भारत को लगा बड़ा झटका– भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा एक दिवसीय मुकाबला विशाखा पटनम मैं खेला गया मुकाबले मैं भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने वापस कमान सम्भाला जब टॉस हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने टॉस जीत के गेंदबाजी का फ़ैसला किया यहां की पीच एक बैटिंग पीच मानी जाती है।
पर मैच में भारत के साथ इस का उल्टा हुआ पहले ओवर में ही भारत को पहला झटका लगा गिल स्टाक की गेंद पर शून्य पर बोल्ड हुए फिर थोड़ी देर के बाद स्टाक ने एक ही ओवर में दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारत को संकट के घेरे में डाल दिया ।
रोहित सूर्या ने लिया विकेट
दोनो विकेट रोहित और सूर्या का था पर उसके बाद कोहली ने पारी को सम्भाल ने का प्रयास किया परंतु ऐसा हो ना सका पिछले मैच के हीरों इस मैच मे फेल रहे उसके बाद स्मिथ ने शानदार कैच के साथ हार्दिक ki पारी को एक पर ही रोका।
उसके बाद नाथन एलिस की अच्छी गेंद ने कोहली का बडा विकेट लेकर भारत की वापसी की उम्मीद को खारिज किया उसके बाद तो बल्ले बाजों का आना जाना लगा रहा ओर भारतीय टीम 26 ओवर में 117 पर सिमटी सेन एबोट ने भी इस मैच में अपना करिअर बेस्ट स्पेल डाला ।
वहीँ stark ने भारत के खिलाफ दूसरा पाँच विकेट होल लिया इसके बाद जब दुसरी पारी शुरू हुई भारत विकेट की उम्मीद कर्ता रहा पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर अलग मूड में ही आए थे.
उन्होंने11 ओवर में ही 118 की नाबाद साझेदारी रच कर लक्ष्य प्राप्त किया अब तीसरा मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाए गा..
एक नजर इस पर भी –
- CRD vs BAW Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, West Indies Nature Iale T10
- ABD vs DUB Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, Emirates D10 2024
- FUJ vs EMB Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, Emirates D10 2024