Pakistan Team में छिड़ गया नया बवाल, Mohammad Hafeez की इस आदत से परेशान हुए खिलाड़ी

Pranjal Srivastava
Published On:
Pakistan Team

ODI वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उलटफेर देखने को मिला है। बाबर आजम की कप्तानी से लेकर हेड कोच और अन्य कई पदों पर पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव पहले ही हो चुका है। हालांकि बदलाव के बावजूद अबतक पाकिस्तान टीम में हलचल का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद जहां टेस्ट की कप्तानी Shan Masood के हाथों में दी गई, तो वहीं टी20 और वनडे के कप्तान Shaheen Afridi बनें।

हालांकि शाहीन पहले की तरह टीम में तालमेल नहीं बिठा पा रहे हैं। दरअसल, शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। हालांकि इस बीच लगातार पाकिस्तान टीम में खटपट की खबरें सामने आ रही हैं। बीते दिनों कहा जा रहा था कि शाहीन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल नहीं पा रहे हैं और पाक टीम में एकता जैसी कोई चीज नहीं दिख रही है।

वहीं अब इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम में एक नए बवाल की खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस बार ये मामला और खिलाड़ियों और टीम के हेड कोच Mohammad Hafeez के बीच का है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी हाफिज से परेशान हो चुके हैं।

Mohammad Hafeez से परेशान हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट में सब ठीक नहीं चल रहा है और पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अपने डायरेक्टर Mohammad Hafeez की एक आदत से काफी परेशान हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज द्वारा ली जाने वाली लंबी-लंबी बैठकों और उनके सख्ती भरे रवैये से काफी परेसान है। 

इतना ही नहीं बल्कि अलग-अलग लीग टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान टीम के बाकी सदस्यों को NOC आसानी से मिल तक नहीं पाती और कई बार रिजेक्ट तक हो जाती है। हालांकि ऐसा Shaheen Afridi और Shadab Khan जैसे खिलाड़ियों के लिए नहीं होता है, क्योंकि उन्हें PCB यानी Pakistan Cricket Board द्वारा आसानी से एनओसी मिल जाती है, इससे भी पाकिस्तानी खिलाड़ी काफी नाराज हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On