IPL 2024 का रोमांच अभी से ही चरम पर है। इसके आगामी टूर्नामेंट का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होना है। वहीं इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपने स्कवॉड में रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है और इसी कड़ी में खिलाड़ियों ने आगामी सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन भी पूरा कर लिया है।
खास बात तो यह है कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिसमें जहां Mitchell Starc, Travis Head, Patt और Mitchell Marsh जैसे कुछ स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, तो वहीं न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर Rachin Ravindra ने भी आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रजिस्ट्रेशन भरा है।
8 साल बाद Mitchell Starc की वापसी, Jofra Archer आउट
बता दें कि Mitchell Starc बीते कई सालों से आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन आगामी सीजन के लिए वो पूरे 8 साल बाद फिर वापसी कर रहे हैं। आखिरी बार उन्होंने Royal Challengers Bangalore यानी RCB की तरफ से आईपीएल खेला था।
वहीं दूसरी तरफ Jofra Archer, जो चोट के कारण पिछले सीजन का कोई मैच नहीं खेल पाए थे। वहीं आगामी सीजन से पहले उन्हें Mumbai Indians ने रिलीज कर दिया है और इस बार उन्होंने इस बार रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है। रिपोर्ट्स का कहना है कि आर्चर अबतक फिट नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
Travis Head की भी होगी वापसी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज Travis Head अपनी शादी के कारण आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि इस बार उन्होंने भी रजिस्ट्रेशन किया है और इस बारे में उनका कहना है कि, “पिछले साल शादी के कारण मेरे लिए समय थोड़ा सीमित हो गया था। मैं इस साल खुद को इसमें शामिल करूंगा और उम्मीद है कि मुझे चुना जाएगा और मौका मिलेगा।”
IPL 2024 auction players registration:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 1, 2023
– 830 Indians.
– 336 overseas.
– 909 uncapped.
– 212 capped.
– 45 associate players.
– A total of 1,166 players have registered for the Mega League…!!!! pic.twitter.com/SM3rjZPbzN
यहां देखें IPL 2024 के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट –
- 830 भारतीय
- 336 विदेशी खिलाड़ी
- 909 अनकैप्ड
- 212 कैप्ड
- 45 एसोसिएट खिलाड़ी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए 212 कैप्ड खिलाड़ियों में से महज 4 खिलाड़ी ही भारतीय हैं। दरअसल वे चारों खिलाड़ी हैं – हर्षल पटेल, उमेश यादव, केदार जाधव और शार्दुल ठाकुर। रिटेंशन और रिलीज की प्रक्रिया के साथ ही चारों खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा रिलीज कर दिया गया था। हालांकि आगामी सीजन के लिए इन चारों खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए होगा।